टंडवा : टंडवा अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को जिले के पुलिस कप्तान विकास पांडे के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि टंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सी के दो लड़का आकाश कुमार एवं हेमराज साहू का विगत 29 अगस्त को स्विफ्ट गाड़ी के साथ कोडरमा जाने के क्रम में रास्ते से अपहरण कर लिया गया था। जिस संबंध में टंडवा थाना कांड संख्या 259 /24 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। परंतु तब तक हेमराज साहू की निर्मम हत्या कर कोडरमा घाटी के जंगलों में शव को फेंक दिया गया, तथा आकाश कुमार साहू, चाकू से गोदा हुआ पुरी तरह से जख्मी हालत में पाया गया था। टंडवा पुलिस के लिए यह कांड एक चुनौती साबित हो रहा था, क्योंकि मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया था। इसी घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक चतरा विकास पांडे के दिशानिर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा, प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस टीम के द्वारा घटना में संयुक्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु गहन छापामारी की जा रही थी। बढ़ते पुलिस के दबाव के कारण, अपराधी झारखंड राज्य छोड़कर बिहार राज्य जाने के फिराक में लगे हुए थे। जिसकी भनक टंडवा पुलिस टीम को लग गई। इसके उपरांत पुलिस के द्वारा अपराधियों का सघन घेराराबंदी करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई। इस घटना में संलिप्त कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे छः पुरुष एवं दो महिला अपराधी सामिल हैं। इन अपराधियों के पास से पुलिस को चार पिस्तौल, चार जिंदा गोली, छः मोबाइल सेट, एक चाकू एवं हत्या के समय अपराधियों के द्वारा पहने हुए अंग वस्त्र सहित घटना में उपयोग किए गए सफेद अर्टिगा गाड़ी जिसका नंबर जेएच 15 एम 0563 एवं अपहरण के समय लूटें गए स्विफ्ट गाड़ी जेएच 01इभी 6477 शामिल है। इस घटना को अंजाम देने में शामिल, राजा कुमार साहू पिता अर्जुन साहू, ग्राम दामूडीह थाना कटकम दाग जिला हजारीबाग, अमित कुमार उर्फ गोलू पिता जितेंद्र सिंह ग्राम ताजपुर थाना चौपारण जिला हजारीबाग, मोहम्मद काशिफ पिता मोहम्मद इशाक ग्राम दामोडीह थाना कटकम जिला हजारीबाग, नीरज कुमार सिंह पिता भोला सिंह ग्राम सिरसी थाना कटकम दाग जिला हजारीबाग, धनु पासवान उर्फ प्रवीण पासवान पिता अर्जुन राम ग्राम दीपूगढा थाना कोर्रा जिला हजारीबाग, दीपक शाह पिता सुखदेव शाव ग्राम धनगड्डा थाना टंडवा जिला चतरा, चाहत परवीन पिता मोहम्मद नौशाद आलम,, धोबी गली मालवीय मार्ग सदर थाना हजारीबाग, एवं रुचि कुमारी उर्फ दिया साहू पिता राजदीप साहू ग्राम डेमोटाड थाना मुफस्सिल जिला हजारीबाग मुख्यतः आठों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के द्वारा गठित छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा, नवीन चंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामजी सिंह, विनोद उपाध्याय, महिला सहायक अवर निरीक्षक संगीता मिंज, सहायक अवर निरीक्षक शंकर सिंह, राजेश कुमार शर्मा, आरक्षी रणजीत सिंह, ओम प्रकाश यादव एवं मजहर अंसारी शामिल है।