November 23, 2024

मासुम अंसारी

पिपरवार : भारत सरकार के केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान सीसीएल प्रबंधन के द्वारा पिपरवार के कारो गांव में नवनिर्मित 20 मेगावाट के सोलर प्लांट का उन्होंने उद्घाटन किया।इस अवसर पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक किशुन दास भी मौजूद थे।पिपरवार पहुंचने पर सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एनके सिंह और पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सौर ऊर्जा प्लांट एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।इसके तहत कई जगह पर सोलर प्लांट की स्थापना की जारी है।साथ ही लोगों को भी सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है।सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र मे पुरे सीसीएल का पहला सोलर प्लांट को चालू किया गया है।आने वाले दिनों में सीसीएल के सभी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर प्लांट की स्थापना की जाएगी। आत्मनिर्भर भारत के लिए वर्तमान में सौर ऊर्जा काफी जरूरी है।लोग अपने-अपने घरों में सोलर प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के विकास को लेकर काफी गंभीर है।वर्ष 2047 तक भारत विश्व का सबसे बढ़ा देश होगा। औद्योगिक नगरी पिपरवार एरिया कोयला उत्पादन के लिए जाना जाता है।यहां पर सोलर प्लांट की स्थापना पूरे सीसीएल के लिए गर्व की बात है।वही सीसीएल सीएमडी एनके सिंह ने कहा कि पिपरवार सोलर प्लांट सीसीएल का ड्रीम प्रोजेक्ट था।इसके चालू होने से सीसीएल की एक महत्वकांक्षी परियोजना पूरी हुई है।इस अवसर पर काफी संख्या में सीसीएल अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के लोग और श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *