November 23, 2024

सेविका संगीता ने बोली वर्षों से नहीं दिया जा रहा संवेदक द्वारा लूज पाउच

चैनपुर(पलामू): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग विभिन्न पंचायतों में टीएचआर बैग में भारी अनियमितता संवेदको द्वारा बरती जा रहीं हैं।जानकारी के अनुसार सरकार गर्भवती महिला व दुधमुहों बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में टीएचआर का व्यवस्था की हैं जिससे की किसी प्रकार की प्रशानी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नहीं हो लेकिन सरकार द्वारा चलाई गईं टीएचआर बैग जैसा व्यवस्था संवेदक के मनमानी के कारण बच्चों व धात्री महिलाओं तक टीएचआर बैग का लाभ नहीं पहुंच पा रहा हैं। वहीं ओड़नार पंचायत के टोला हरिनामाड़ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 का सेविका माया देवी ने कहा कि संवेदक चालान के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र को टीएचआर बैग नहीं देते है जिसके कारण धात्री महिलाओं व बच्चों को टीएचआर बैग का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं जिसकी जानकारी अधिकारी व संवेदक तक दिया गया लेकिन सेविका की शिकायत को संवेदक व अधिकारी ताक पर रखते हुए मनमानी ढंग से टीएचआर बैग का वितरण करने में लगे हैं वहीं साथ ही दूसरी ओर महुगांवा पंचायत के टोला फूलचंदनगरी का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3 का सेविका संगीता देवी ने टीएचआर बैग के संवेदक पर आरोप लगाया की पिछले एक वर्ष से चालान के अनुसार टीएचआर बैग दिया नहीं जा रहा हैं और उसने कहा कि लूज पाउच कभी दिया ही नहीं गया हैं जब सेविका ने इसका विरोध किया तो संवेदक ने कहा कि लूज पाउच ऊपर से ही नहीं मिलता है।जहां सरकार एक तरफ़ गंभीर है ग्रामीण लाभुक तक सरकार की चलाई हुई योजनाओं का लाभ पहुंचे लेकिन धात्री महिला व दूधमुहों बच्चों का हक़ मनमानी तरीके से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *