शिक्षक के परिश्रम से विद्यालय प्रगति की ओर हो रहा हैं उन्नमुख
चैनपुर(पलामू):जीनियस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। वहीं निदेशक गजाला हसन रूबी एवं प्रधानाध्यापक पूनम राज ने संयुक्त रूप से केक काटकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया।मौके पर प्रधानाध्यापक पुनम राज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के समान माना जाता है। वहीं शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को जीने का और गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का त्यौहार है। हमें शिक्षक दिवस के दिन ही नहीं अपितु जीवनभर अपने शिक्षकों का सामान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों में बदलाव आ रहा है। हमें जरूरत है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों को मधुर बनाएं तथा शिक्षकों को सामान देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जो पहल की गई है वो सराहनीय है। वहीं बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता म्यूजिकल, चेयर, नृत्य, गायन और नाटक प्रस्तुत किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी शिक्षकों को निदेशक ने अंग वस्त्र तथा उपहार के देकर सम्मानित किया।इस दौरान शिक्षक इम्तियाज अंसारी सुशील कुमार अखिलेश कुमार, बाबर अंसारी मौसम कुमार, धीरज कुमार, रितेश कुमार, अमन कुमार, अमित कुमार, सतीश कुमार, महफूज कुमार, नेहा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिया कुमारी, दिव्या कुमारी, याना भारती, रूपम, अंकिता कुमारी, रानी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी, अनिता देवी, जीरामणि देवी, हसन अंसारी सहित छात्र-छात्रा मौजूद थे।