आंगनबाड़ी केंद्र पर लटक रहा ताला जिम्मेदार उदासीन
चैनपुर(पलामू) : बाल विकास विभाग की सुस्ती के चलते स्थानीय विकास खंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक रहा है जहां सरकार एक तरफ बच्चों को कुपोषण मुक्त व शिक्षित करने लिए हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन यह सिर्फ कागजी आंकड़ों में सिमट कर रह गई हैं। ऐसा ही मामला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर व कंकारी पंचायत का आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रमुख गायत्री देवी ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पाया की चैनपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 10 का सेविका संजू देवी व सहायिका सरिता देवी ने मनमानी तरीके से 11 बजे केंद्र खोलने का काम करती है वहीं निरीक्षण के क्रम में सेविका संजू देवी केंद्र से गैरहाजिर मिली। वहीं स्थानीय निवासी सरिता देवी ने कहा कि सेविका व सहायिका का प्रति दिन का यहीं रवैया है मनमौजी ढंग से 11 बजे केंद्र खोलने का काम करती है और सेविका 12 बजे हाजिरी फोटो लेने के लिए आती है जबकि प्रखंड मुख्यालय से आंगनबाड़ी केंद्र महज़ दो किलोमीटर पर स्थित है लेकिन इसके बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्र का जांच करने कोई अधिकारी कभी नहीं आते हैं। वहीं दूसरी ओर चैनपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 का सेविका नमिता देवी व सहायिका प्रतिमा देवी केंद्र पर एक बच्चे के साथ मिली साथ ही कंकारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 का सेविका निर्मला देवी केंद्र से नदारद मिली और केंद्र पर ताला लटका मिला।इस संदर्भ में प्रमुख ने कहा कि अधिकारियों की संरक्षण में आंगनबाड़ी सेविका मनमानी करने में लगीं हैं इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से मिलकर करेंगे।