सहरसा । चिकन कितने का है, दुकानदार बोला- 150 रुपए किलो बदमाश बोला, 130 में दे दो…दुकानदार बोला नहीं दे पाऊंगा. इतने में बदमाशों ने बंदूक निकाली और मुर्गा दुकानदार पर गोली चलानी शुरू कर दी. दरअसल, ये मामला बिहार जिले के सहरसा का है. यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि वो अब दिनदहाड़े बीच बाजार में गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के एसपी ऑफिस से चंद कदम की दूरी कचहरी रोड की है. जहां बदमाशों ने कम रेट में मुर्गा नहीं देने पर एक मुर्गा दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि मुर्गा दुकानदार बाल बाल बच गया. बदमाशों की तरफ से चलाई गई गोली मुर्गा दुकानदार के हथेली में लगी है। पीड़ित मुर्गा दुकानदार का नाम 25 वर्षीय मो. जफर है जो के एसपी ऑफिस के कुछ दूरी पर कचहरी रोड में मुर्गे की दुकान चलाता है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश दुकानदार से मुर्गा खरीदने आए थे. मुर्गा दुकानदार ने मुर्गे की कीमत 150 रुपए किलो बताया, जिस पर बदमाशों ने कहा कि 130 रुपए किलो देना है तो दे दो. इस पर दुकानदार ने मना कर दिया.