रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि यह एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात थी। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया, “हम लोग आगे मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सरकार चलाएंगे। गौरतलब है कि झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की मुलाकात मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. इस बैठक में तीनों के बीच लंबी चर्चा की गई. हालांकि, जेएमएम प्रमुख ने बताया है कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर कहा, “राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई. अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे. हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे।