पटना । बिहार सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर जांच अभियान चलाया जा रहा है। पटना और गया एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वालों यात्रियों की निगरानी की जा रही है। यहां पर जांच केंद्र खोला गया है। एशिया और अफ्रीका के देशों से आने वाले एक-एक शख्य की जांच की जा रही है। इनका सारा डाटा, ट्रैवलिंग डिटेल इकट्ठा किया जा रहा है। बिहार सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जैसे ही किसी व्यक्ति में संक्रमण जैसे लक्षण दिखें, तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए फॉर्म में जानकारी भरवाकर उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया जाए।