November 23, 2024

रांची । झारखंड में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए जारी शारीरिक परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों की मौत पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर ले रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भर्ती प्रक्रिया को अगले तीन दिन के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अब से सुबह 9 बजे के बाद दौड़ नहीं होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है. पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *