बरही (हजारीबाग): प्रखंड के करियातपुर में संचालित सनराइज एकेडमी के निदेशक का विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में भीड़ ने पिटाई की और स्कूल में तोड़फोड़ की। जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सीओ रामनारायण खलखो और थाना प्रभारी आभाष कुमार सशस्त्र बल के साथ स्कूल पहुंचे और निदेशक सुरेश प्रसाद को हिरासत में लेते हुए भीड़ से बचाया। पुलिस ने घायल स्कूल के निदेशक सुरेश प्रसाद को स्टेचर पर इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुरेश प्रसाद को रेफर कर दिया गया। छात्रा के पिता प्रदीप प्रसाद केशरी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री सनराइज एकेडमी में 10वीं की छात्रा है, जो 29 अगस्त की सुबह 7:30 बजे स्कूल के निदेशक सुरेश प्रसाद ने कक्षा से बुलाकर स्कूल के कार्यालय में ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ अश्लील और अभद्र व्यवहार करते हुए बलात्कार करने की कोशिश की। उनकी पुत्री किसी तरह वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन स्कूल का गेट बंद रहने के कारण वहां से भाग नहीं सकी। उसके बाद सुरेश प्रसाद ने उसकी पुत्री को पकड़कर घटना से संबंधित जानकारी किसी को नहीं बताने की धमकी दी। धमकी के बाद उनकी पुत्री भयभीत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और स्कूल में पहुंच कर निदेशक की पिटाई की।