नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. अमानतुल्लाह को अरेस्ट करने के बाद ओखला स्थित उनके घर से टीम रवाना हो गई. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान आप विधायक ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लेकर जाया जा रहा है. उन्होंने खुद को बेसकसूर बताया है. भारी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम आप विधायक को लेकर उनके आवास से निकली.ईडी का अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से नियुक्तियां कीं और बोर्ड की संपत्तियों को 2018 से 2022 के बीच गलत तरीके से लीज पर दिया. इस तरह उन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए पैसा कमाया. ईडी की टीम ने इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आप विधायक से 12 घंटे तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने कहा था कि अमानतुल्लाह ने अवैध तरीकों से बहुत ज्यादा पैसा बनाया है.