September 28, 2024

हजारीबाग । वरीय पुलिस अधीक्षक, रांधी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दामोदर नदी के किनारे बड़कागांय, केरेडरी एवं बुढ़मू थाना की सीमा पर स्थित छापर बालू घाट में पैसा उगाही को लेकर दो पक्षो में मारपीट की घटना में शामिल टी०एस०पी०सी० कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ता के 03-04 सक्रिय सदस्य छापर गांव में आये हुये है, जो किसी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक, खलारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर शीघ्र छापामारी करने हेतु निर्देश दिया गया। छापामारी दल द्वारा ग्राम छापर में दिनांक 10.08. 24 को छापामारी कर टी०एस०पी०सी० संगठन के कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ता के सदस्य अजीत सोरेन उम्र करीब 19 वर्ष, पे०-चोपे मॉझी सा०-छापर थाना-बुढमू, जिला-रॉची. आकाश लोहरा, उम्र 19 वर्ष पे० -मरचन लोहरा, सा० छापर थाना-बुढमू, जिला-रॉधी एवं सुमित लहरी उम्र 18 वर्ष पे०-विनोद लहरी सा०-ठाकुरवाडी ठाकुरगाँव वर्तमान पता-हेन्दगिर, थाना कैरेडारी, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लेवी मांगने में प्रयुक्त कई मोबाईल फोन को बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार टी०एस०पी०सी० उग्रवादियों द्वारा बताया गया कि मार्च 2024 में बड़कागांव थाना क्षेत्र के कायलंग पतरा बालु यार्ड में दिवाकर गंझू के साथ मिलकर संगठन का वर्चस्व बढ़ाने एवं लेवी वसूली को लेकर फायरिंग किये थे तथा काम बंद करवाये थे। मार्च 2024 में हीं बड़कागांव थाना क्षेत्र के गुडूकुवा जंगल में पूरे टीम के साथ मिंटिंग करने के बाद खाना खा रहे थे कि इस बीच पुलिस को आता देख पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए हमलोग भागने में सफल रहे। आनन फानन में दस्ता का कुछ हथियार वहां पर छुट गया था, जिसे पुलिस जप्त कर ले गई। जुलाई 2024 में बड़कागांव थाना अन्तर्गत उरीमारी से तरसवार के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी से लेवी वसूलने के लिए फायरिंग किये थे एवं काम बंद कराये थे। इसके अतिरिक्त दस्ता कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के साथ मिलकर चतरा जिला के पिपरवार थाना क्षेत्र, हजारीबाग जिला के केरेडारी, बड़कागांव, उरीमारी थाना क्षेत्र तथा रामगढ़ जिला के पतरातु, भुरकुंडा आदि थाना क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दिये है।
गिरफ्तार उग्रवादियों का नाम पता
अजीत सोरेन उम्र करीब 19 वर्ष, पे०-चोपे मॉझी सा०-छापर थाना-बुढमू, जिला-राँची। आकाश लोहरा, उम्र 19 वर्ष पे०-मरचन लोहरा, सा०-छापर थाना-बुढमू, जिला-राँची। सुमित लहरी उम्र 18 वर्ष पे०-विनोद लहरी सा० ठाकुरवाडी ठाकुरगाँव वर्तमान,
छापामारी दल के सदस्यः- रितेश कुमार महतो, थाना प्रभारी, बुढमू थाना,संजीव कुमार बुढमू थाना, छक्कू किस्कू बुद्धमू थाना।राजेश कुमार सिंह, बुढमू थाना , अरविन्द पासवान बुढमू थाना, सुरेन्द्र कुमार पासवान बुद्धगू थाना, संतोष दास, बुढमू थाना। चुनमुन सिंह, बुढमू थाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *