पांकी-पिपरा (पलामू) : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग गांव में मंगलवार सुबह खेत देखने जाने के क्रम में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत हो गई। मृतकों में हुरलौंग गांव के निवासी नागेंद्र चंद्रवंशी (55) और उनके पुत्र अश्विन वर्मा उर्फ पिंटू चंद्रवंशी (30) शामिल हैं। अश्विन वर्मा उर्फ पिंटू चंद्रवंशी रोजगार सेवक बताए गए हैं। जिले के पिपरा की हरैया पंचायत में कार्यरत थे।परिजन वीरेंद्र चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था। पहले पिता को करंट लगा। बचाने के दौरान पुत्र भी चपेट में आ गया। दोनों का हाथ और सीने का हिस्सा जला है। रोजगार सेवक अश्विन वर्मा आकस्मिक मौत की खबर सुनकर पिपरा प्रखंड कर्मी बहुत ही दुखी एवं आहत है. पिपरा प्रखंड मुख्यालय में उनकी मृत्यु की खबर सुन मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रखंड कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने भगवान से प्रार्थना किया. समाजसेवी विकास तिवारी ने कहा कि अश्वनी वर्मा बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे.दुख व्यक्त करने वालों में पिपरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी मोहम्मद मुख्तार सरैया पंचायत मुखिया प्रियंका तिवारी आदि शामिल हैं।