September 27, 2024

बोकारो : हरला थाना कांड सं0-78/2024 दिनांक-18 जुलाई को धारा-103/61 (2) वी०एन०एस० एवं 27(3) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु आरोपित अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापामारी/ गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बोकारो के द्वारा एक संयुक्त टीम एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक, नगर बोकारो, आलोक रंजन के द्वारा सुदृढतापूर्वक कारवाई की गई तथा समय-समय पर पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये अप्राथमिकी अभियुक्त वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ वीरेन्द्र प्रसाद यादव उम्र करीब 41 वर्ष पिता स्व० बद्री प्रसाद पुस्तैनी घर-ग्राम गनौरा थाना अमनौर जिला छपरा (विहार) वर्तमान पता शंकर कॉलोनी बेकार बाँध इन्फा जेशु किड्स स्कूल धनबाद एवं भारत एकता कॉलोनी प्लॉट नं0-135वी थाना सेक्टर-12 जिला बोकारो के निशानदेही पर बोकारो एवं धनबाद से कांड में प्रयुक्त वाहन, आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतुस एवं अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टुन विदेशी शराब भी बरामद की गई है।

एसआईटी गठित टीम के द्वारा कारवाई करते हुये अप्राथमिक अभियुक्त वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ वीरेन्द्र प्रसाद यादव को होटल शिमला भगवान बाजार छपरा, स्टेशन रोड को संदेह के आधार पर विहार से पुछताछ हेतु बोकारो लाया गया। कांड में अपनी संलिप्तप्ता को स्वीकार करते हुये और इसकी निशानदेही पर अप्रा० अभि० धीरेन्द्र प्रसाद उर्फ धीरेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा आदर्श को-ऑपरेटीव कॉलोनी (वॉधगोड़ा सतनपुर) थाना सेक्टर-12 से कांड में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टुन विदेशी शराब बरामद करने के उपरांत विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस कांड में गठित एसआईटी टीम के द्वारा पूर्व में कारवाई करते हुये इस कांड के प्राथनिक अभियुक्त अशोक कुमार सिंह उर्फ अशोक सम्राट, राजेन्द्र दूबे उर्फ राजु दूबे, परिक्षित सिंह उर्फ राजा सिंह, अमित रवानी एवं श्यामल रवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।

● बरामद समान : एक एके छैतालिस ,दो मैग्जीन, 92 गोली,एक कर्बाइन ,दो मैग्जीन, एक छिकसर,चार पिस्टल, चार मैग्जीन, 0.38 एमएम का साठ कारतूस,9 एमएम का सौ कारतूस जप्त किया गया तथा कांड में प्रयोग किये गये स्वीफ्ट डिजायर कार गोल्डेन रंग का गाड़ी सं०-JH09-7397 को बरामद किया गया तथा अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टुन विदेशी शराब जप्त किया गया।

● अभियुक्त का अपराधिक इतिहास : बी०एस० सिटी थाना कांड सं0-195/2020 दिनांक-19.09.2020 धारा-414/419/420/468/467/406 भा०द०वि० मामले दर्ज है।

● छापामारी दल में शामिल: पुलिस उपाधीक्षक, नगर बोकारो आलोक रंजन, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सुदामा कुमार दास, वी०एस० सिटी थाना, पु०नि० सह थाना प्रभारी, अनिल कच्छप, हरला थाना, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सुभाष चन्द्र सिंह, सेक्टर-12 थाना, पु०अ०नि० निवास कुमार सिंह, ओ०पी० प्रभारी, बोकारो झारिया, पु०अ०नि० प्रभात कुमार, बी०एस० सिटी थाना, आरक्षी सं0-478 योगेन्द्र कुमार रजक (अंगरक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, नगर बोकारो), आरक्षी सं०-266 रंजीत रंजन, बी०एस० सिटी थाना साक्षर आरक्षी,आरक्षी सं०-63 सिदेश्वर प्रसाद सिंह (अंगरक्षक पु०नि० सह थाना प्रभारी, बी०एस० सिटी थाना) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *