रांची। अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रभारी झारखण्ड, की अध्यक्षता में डॉ आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, (अभियान), सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रशिक्षण), पंकज कम्बोज, पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन), झारखण्ड, अनुप विरथरे, पुलिस उप-महानिरीक्षक, राँची, इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, राँची-सह-सेन्ट्रल डेस्क, डायल-112, राँची एवं अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान (नक्सल), हरविन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, वितंतु के साथ ईआर एस एस Dial-112 के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार कर जागरूकता एवं रिस्पोंस में और अधिक सुधार लाने के लिए पुलिस महानिदेशक के कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, झारखण्ड ने बैठक के दौरान डायल-112 से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित / तार्किक कार्रवाई करते हेतु रिस्पोंस टाइम में अपेक्षित सुधार लाने हेतु आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित / तार्किक कार्रवाई करते हुए उसका कम-से-कम समय में निष्पादन कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने, डायल-112 से संबंधित मोबाईल एप्प डाउनलोड करने हेतु सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष रूप से अपने-अपने जिलान्तर्गत स्कूल/कॉलेज में कैंप लगाकर छात्र/छात्राओं को प्रेरित/जागरूक कर एस ओएस बटन के माध्यम से डायल-112 का आपातकालीन सहायता प्राप्त करने हेतु जानकारी सार्वजनिक करने एवं महिलाओं/बच्चों के विरूद्ध अपराध की रोकथाम हेतु भी विशेष रूप से अपेक्षित कार्रवाई करने तथा राज्यान्तर्गत सभी थाना / सार्वजनिक स्थान / स्कूल/कॉलेज/प्रंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया / सोशल मिडिया/पोस्ट-पम्पलेट के माध्यन से प्रचारित-प्रसारित करने का निर्देश दिया। पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने निर्देश दिया की झारखण्ड पुलिस के स्तर से एक क्यूआर कोड का निर्माण कर सभी सार्वजनिक स्थानों तथा सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट यथा ऑटो, पब्लिक बसों सहित पार्क, स्कूल, कॉलेज जहां छात्र/छात्राओं का अवागमन होता हो, लगाने का निर्देश दिया ताकि पीड़िता के द्वारा अविलंब स्कैन कर 112 पर स समय सूचना दी जा सके। इस बैठक में डॉ० संजय आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, (अभियान), सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रशिक्षण), श्री पंकज कम्बोज, पुलिस महानिरीक्षक, (प्रोविजन), झारखण्ड, अनुप विरथरे, पुलिस उप-महानिरीक्षक, राँची, इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, राँची-सह-सेन्ट्रल डेस्क, डायल-112, राँची एवं अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान (नक्सल), हरविन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, वितंतु उपस्थित रहे।