रांची : बुधवार को हुई हेमंत सरकार के कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी.जिसमें मंत्री सहित सचिव स्तर के अफसरों को 60 हजार रुपए का मोबाइल सेट मिलेगा. साथ ही प्रतिमाह तीन हजार रूपए का रिचार्ज कूपन भी दिया जाएगा. वहीं विशेष सचिव रैंक के अफसरों को 45 हजार रुपए का मोबाइल सेट पर प्रतिमाह दो हजार रुपए का रिचार्ज कूपन दिया जाएगा. अवर सचिव सहित गजेटेड रैंक के अफसरों को 30 हजार रुपए का मोबाइल सेट और प्रतिमाह 750 रुपए प्रतिमाह का रिचार्ज कूपन दिया जाएगा.कैबिनेट के अन्य फैसले:शेख अधिकारी अस्पताल एवं नरसिंहपुर के लिए 42 पदों का सृजन होगा.विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी 20 सूत्री की ग्रामीण समिति के उपाध्यक्ष हुए मनोनीत।नई नियुक्ति नहीं होने तक विभिन्न विद्यालयों में अनुबंध पर होंगे शिक्षक बहाल।ग्राम गाड़ी योजना के लाभुकों को परिचय पत्र दिया जाएगा।राज्य के सरकारी अस्पतालों के ऑपरेशन मेंटेनेंस और रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष मिलेंगे 5 करोड रुपए।झारखंड राज्य समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड का विघटन
इसके सभी कर्मियों को दूसरे विभाग में समायोजित किया जाएगा।रांची शहर के सभी सरकारी भवनों से निकलने वाले कूड़ा कचरा को रीसायकल करने के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा।एक नया थाना और तीन ओपी बनेगा।राजकीय सरकारी कर्मचारियों को डीए में बढ़ोतरी।पीजीटी और घर विद्युतीकरण एरिया को विद्युतीकरण किया जाएगा। ऑनलाइन ग्रेड के तहत 317 और ऑफ हिट के तहत 114 दोनों का होगा विद्युतीकरण।फरक्का ललमटिया ट्रांसमिशन लाइन का होगा पुर्नस्थापन।