September 27, 2024

रांची। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्‍ली को झारखंड प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की जांच कराने की मांग की गई है। झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर विधानसभा चुनाव–2019 की अपेक्षा लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि की जांच कराई जाएं। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद , झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर उन्हें एक पत्र दिया। 28 जून 2024 को राजमहल के विधायक अनन्त ओझा के द्वारा भी झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। दोनों पत्रों में जिन विन्दुओं को अंकित किया गया है, वह अति गम्भीर है। मतदाताओं की संख्या में अप्रत्यशित बृद्धि के कारण झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है, जो चिन्ताजनक है, इसलिए इसका जाँच आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा,विधायक अनंत ओझा शामिल थे।

==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *