केतार के बेलाबार गाँव मे कुआं की घटना से मातम का है माहौल
केतार (गढ़वा) थाना अंतर्गत केतार के नवाडीह गांव में मंगलवार की रात्रि करीब 10बजे मुमताज अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र मकसूद अंसारी की मृत्यु कुआं में गिरकर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के ही वकील अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र कैफ राजा अपने पिता से नोंकझोंक कर कुआ में छलांग लगा दी थी। परिजन के सूचना पर लोग वहां एकत्रित हुए इसी दौरान उक्त को बचाने के वास्ते 26 वर्षीय मकसुद अंसारी व पड़ोस के ही एक और युवक नजाबुदिन अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मकसूद अंसारी कुआं के नीचे उतर पड़े इसी क्रम में शिडी के सहारे मृतक मकसूद अंसारी कैफ राजा को लेकर रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ रहा था कुआ की लास्ट उपर भाग में जैसे ही पहुंचा शिडी मोटर के सेक्सन के रस्सी में फस गया। रस्सी टूटने पर निकल रहे युवकों को झटका मिला और लोगों का बैलेंस बिगड़ने पर हाथ से रस्सी छूट गया नीचे गिरते ही मकसूद अंसारी की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई और कैफ राजा एवं मकसूद अंसारी को गंभीर छोट लगी। सूचना पाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को बाहर निकाला तत्पश्चात इलाज हेतु निजी वाहन से स्वास्थ्य उपकेंद्र भवनाथपुर भेजा गया चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया जहां दोनों घायल युवक खबर लिखे जाने तक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वही मृतक मकसूद अंसारी को सदर अस्पताल गढ़वा में बुधवार को पोस्टमार्टम के पश्चात शव घर पहुंचा शव देख परिजनों ने चीत्कार मारकर रोने लगे वहीं पूरे गांव का माहौल गमगीन सा हो गया। मृतक मकसूद अंसारी अविवाहित था एवं समाज से लगाव रखने वाला मिलनसार व्यक्ति था। मौके पर बीडीओ सह सीओ विकास कुमार परिजनों से मिलकर ढाढ़स बढ़ाया साथ ही आपदा से मिलने वाला सरकारी राहत की राशि तत्काल दिलाने एवं हर संभवत: शवजनों को मदद करने की बात कही। इस मौके पर केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार,मुकुंदपुर पंचायत मुखिया मूंगा साह,बीडीसी प्रतिनिधि इम्तेयाज आलम,झामुमों के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह,सदर शमीम अंसारी,अल्ताफ अंसारी,जसमुद्दीन अंसारी,हकीमुद्दीन अंसारी,अली हुसैन अंसारी,अजीम अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।