November 23, 2024

नई दिल्ली । मंगलवार को बजट में सोने में कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद सोने-चांदी में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई. सोना कल 4,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया था, चांदी भी 4,000 रुपये से ज्यादा नीचे गिरी थी. इंपोर्ट ड्यूटी घटने से घरेलू बाजार में 4,200 रुपए की भारी गिरावट के साथ सोना 68500 के पास रुका तो चांदी 85000 के नीचे बंद हुई थी. और बस वायदा बाजार ही नहीं, सर्राफा बाजार में भी सोने के भाव नीचे आ गए थे. लेकिन आज बुधवार (24 जुलाई) को बाजार में अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. भारतीय वायदा बाजार (MCX) में दोनों ही मेटल्स आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. सुबह सोना एमसीएक्स पर 320 रुपये (0.47%) की तेजी के साथ 68,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. कल ये 68,510 पर बंद हुआ था. सिल्वर इस दौरान 194 रुपये (0.23%) की तेजी के साथ 85,113 पर चल रही थी. कल ये 84,919 पर बंद हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *