रांची । रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत इंदिरा नगर, निर्मला कॉलोनी और तपोवन मंदिर के पास रहने वाले कुष्ठ रोगियों को एक ही स्थान पर बसाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक ‘भागीदारी में किफायती आवास’ अंतर्गत धुर्वा स्थित आनी गांव में 256 आवासों का निर्माण किया गया है। 18.07.2024 को प्रशासक अमित कुमार, भाप्रसे के द्वारा नव-निर्मित G+1 आवासों का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों के साथ किया गया। निरीक्षण क्रम में प्रशासक के द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कुल 256 आवासों में सभी बुनियादी सुविधाओं को बहाल करते हुए 20.07.2024 (शनिवार) को लाभुकों के बीच उक्त आवासों की लॉटरी कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिकोण से उक्त स्थल के चारों ओर पौधारोपण करने तथा एक स्वच्छ वातावरण हेतु नियमित साफ-सफाई कराने का निदेश भी दिया। मौके पर अपर प्रशासक श्री सौरभ प्रसाद, नगर प्रबंधक, जुडको के पदाधिकारी, तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे । बता दें लगभग 310 वर्गफीट में एक आवास का निर्माण किया गया है, जिसमें एक बेडरूम, एक हॉल, किचन, शौचालय और एक बालकनी उपलब्ध है। प्रत्येक आवास में पेयजल और विद्युत व्यवस्था भी होगी। साथ ही कुष्ठ कॉलोनी में आंतरिक सड़क, पार्किंग की सुविधा के साथ ही खूबसूरती के लिए लैंडस्केपिंग भी करायी जायेगी। कॉलोनी में रेनवाटर हार्वेस्टिंग और ड्रेनेज सिस्टम भी रहेगा। उक्त आवासों हेतु 20.07.2024 को होने वाली लॉटरी की सूची निम्नवत् हैः
लॉटरी स्थल का नाम इंदिरा नगर परिसर में निर्मला आश्रम परिसर तमोव्न परिसर लॉटरी का समय पूर्वाहन 11:00 बजे से 12:00 बजे।
अपराह्न 12:30 बजे से 01:30 बजे तक। अपराहन 02:00 बजे से 03:00 बजे तक होगा।
प्रशासक अमित कुमार ने बताया कि जो पहले से कुष्ठ कालोनी में रह रहे हैं उन्हें ही निशुल्क दिया जा रहा है।