November 23, 2024

मेदिनीनगर।पलामू मुहर्रम जुलूस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू के 283 इलाकों में पुलिसकर्मियों और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं मुहर्रम को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई थी. जिसमें मुहर्रम जुलूस के रूट लाइन में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है।पलामू के विभिन्न इलाकों में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने 283 ऐसे इलाकों को चिन्हित किया है, जहां विशेष रूप से फोर्स की तैनाती की जाएगी।साथ ही मुहर्रम को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई गई है. पलामू पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट नहीं डालें. आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलेभर में 2000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मुहर्रम को लेकर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी साझा करने के लिए पुलिस ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है. साथ ही मुहर्रम को लेकर पलामू के हुसैनाबाद, लेस्लीगंज, छतरपुर और मेदिनीनगर टाउन थाना में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मुहर्रम को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *