November 23, 2024

देवघर-सूरत : देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बमबम पथ पर सीता होटल के पर एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह भवन सीताकांत झा नाम के व्यक्ति का है. तीन मंजिला इस भवन में किराए पर मकान लेकर लोग रह रहे थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भवन कमजोर होता जा रहा था. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का भी काम हो रहा था. जिस वजह से मकान और भी ज्यादा कमजोर हो गया था. देर शाम हुई बारिश के बाद मकान अचानक अहले सुबह धंस गया. जिस कारण से दूसरे और तीसरे मंजिल पर रह रहे लोग मकान के अंदर फंस गए.मिली जानकारी के अनुसार अब तक मलबे में फंसे कुल सात लोगों को निकाल लिया गया है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में सुनील यादव, मनीष दत्त और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी का नाम सामने आया है. चार लोगों का इलाज देवघर के सदर अस्पताल में जारी है. गुजरात के सूरत शहर में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई। हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि पूरी रात चले बचाव अभियान में सात लोगों के शव निकाले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *