November 23, 2024

राज भवन ने शपथ ग्रहण के लिए दिया समय

रांची: हेमंत सोरेन कैबिनेट के विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है. आज 8 जुलाई को अपराह्न 3:30 बजे बिरसा मंडप में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इस बाबत राजभवन से स्वीकृति मिल गई है.8 जुलाई को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सदन में विश्वास मत हासिल करना है. संख्या बल के लिहाज से सरकार के लिए यह औपचारिकता भर है. 3 जुलाई को सत्ताधारी दल के विधायक के रूप में चुने जाने के बाद 4 जुलाई को अकेले उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि कौन-कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पूर्व सीएम चंपई सोरेन के कैबिनेट में झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, बेबी देवी और हफीजुल हसन मंत्री बने थे. कांग्रेस कोटे से डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख के अलावा राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता को जगह मिली थी. इसी बीच कैश कांड मामले में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कोटे से मंत्री का एक पद खाली है, चर्चा है कि आलमगीर आलम की जगह अल्पसंख्यक कोटे को भरने के लिए इरफान अंसारी को जगह मिल सकती है. हालांकि पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की भी चर्चा है.राजद कोटे से इकलौते विधायक होने की वजह से सत्यानंद भोक्ता का नाम तय है. अब देखना है कि झामुमो कोटे से पूर्व के मंत्रियों को रिपीट करते हुए 12वें मंत्री के रूप में बैद्यनाथ राम को जगह मिलती है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *