
रांचीः चंपाई सोरेन ने सीएम के पद से बुधवार की शाम इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा. उनके इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया. उनके साथ हेमंत सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, विनोद सिंह, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल से शपथग्रहण के लिए समय मांगा है। गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने यहां चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया।
