भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को सदन से हटाये जाने पर आदिवासी समाज दुखित: डॉ महुआ माजी

रांची। राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ मांजी ने राज्यसभा सदन पर झारखंड के मुद्दे से पूरे सदन को गर्मा दिया । उन्होंने राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ,उप सभापति हरिवंश के समक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर धन्यवाद देते हुए डॉक्टर महुआ मांजी ने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक प्रहार किया । डॉक्टर महुआ मांजी ने सर्वप्रथम कहा कि जिस तरह से सदन में हमरे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को उनके स्थान से हटकर सदन के पीछे की तरफ रख दिया गया है, ठीक इसी तरह से हमारे झारखंड के भगवान कहे जाने वाले वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा की भी प्रतिमा को उनके स्थान से हटकर सदन के पीछे की तरफ रख दिया है जिससे हमारे आदिवासी समाज काफी दुखित है। हमारा आदिवासी समाज को उस दिन भी दुखित था जब हमारे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था। महुआ मांजी ने आगे कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करने वाले भगवान बिरसा मुंडा को रांची जेल में बंद कर दिया गया था , ठीक उसी तरह से हमारे नेता, हमारे मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को भी रांची जेल में बंद कर दिया गया था। वहां यातनाएं दी गई , प्रताड़ना दिया गया , उनके परिवार परेशान रहे, उन्हें लोकसभा के चुनाव से भी दूर रखा गया , एक निर्दोष मुख्यमंत्री को पांच महीने जेल में बंद रखा गया, जबकि झारखंड हाई कोर्ट ने स्पष्ट लिखकर दिया है की इडी के पास कोई सबूत नहीं है। महुआ माजी ने आगे कहा कि ठीक इसी तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल में बंद कर दिया गया, यह बदले की राजनीति को खत्म करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड प्रदेश से कोयले पर रॉयल्टी जो है 1लाख 36 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार के पास है, वे रुपए हमारे राज्य सरकार को नहीं दे रहें हैं , जिस कारण से महिला तस्करी, शिक्षा, रोजगार जैसे विकास कार्य नहीं हो पा रहा हैं । हमारे तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड ,1932 आधारित स्थानीय नीति को विधानसभा से तो पारित करा दिया , लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा इस पर कोई भी पहल नहीं की गई है । इतना ही नहीं हमारे झारखंड प्रदेश में बीफ के नाम पर अल्पसंख्यक के साथ अत्याचार किए गए, गाडियां जलाई गई, माॅबलिंचिंग किया गया , हत्या हुई, उसके घर जलाई गई। लेकिन देश आश्चर्यचकित हैं जब भाजपा द्वारा बीफ कंपनी से चंदा लेने की बात इलेक्ट्रोल बांड में साबित होती है। साथ ही पुरानी पेंशन जिस तरह से झारखंड में लागू की गई है बाकी राज्यों में भी केंद्र सरकार पुरानी पेंशन लागू करें इसके अलावा बिजली और नीट, अबुआ आवास से संबंधित मुद्दों को लेकर भी सदन में सवाल उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *