
रांची। भले एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखा रहा है। लेकिन झारखंड में परिस्थितियां कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग किया है कि पहले वैलेट पेपर की काउंटिंग कराई जाये इसके बाद ही एवीएम मशीन से गिनती शुरू हो।
दरअसल भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुँच कर कॉउंटिंग के समय एजेंटो की सुरक्षा के लिए ज्ञापन दिया। सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि
भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग किया की कॉउंटिंग के दिन स्थल पर जेरनेटर चलता रहे , ताकि पल भर के लिए भी अंधेरा न हो, इसके साथ भाजपा के जितने भी कॉउंटिंग एजेंट, समर्थक, प्रत्याशी कॉउंटिंग स्थल पर रहेंगे उन सबका सुरक्षा सुनिश्चित हो ।ऐसा हो सकता है की भाजपा के कॉउंटिंग एजेंटों पर हमला हो सकता और उपद्रवी तत्व कॉउंटिंग स्थल पर उपद्रव मचा सकते हैं। अंत मे प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया की कॉउंटिंग मे पहले पोस्टल वैलेट की गिनती पूरी हो उसके बाद ए वी एम की गिनती हो।