

रांची। रेलवे पुलिस को ज़ेवर से भरा एक पर्स मिला था। जेवर से भरे उस पर्स को उसकी मालकिन को वापस लौटा दिया गया है। घटना 30 मई की बताई जा रही है । आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिगंजय शर्मा की पहल से जेवर से भरा पर्स पीड़ित महिला को सौंप दिया गया है। बताया गया की राजधानी ट्रेन नंबर 20408 से कानपुर से रांची आ रही एक महिला ने अपना एक पर्स अपने बेंच पर छोड़कर रांची स्टेशन पर उतर गई और घर चली गई । जब ट्रेन खाली हो गई आरपीएफ के जवान सुरेंद्र यादव सभी बोगियों की तलाशी ले रहे थे तभी 20408 बोगी नंबर के बेंच पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला। उस पर्स को ईमानदारी पूर्वक इंस्पेक्टर को सौंप दिया। पर्स खोला गया तो उसमें करीब लाखों रुपए का जेवर भरा था और उसमें दो रसीद भी थी । एक रसीद लोअर बाजार थाना क्षेत्र के जेवर दुकान की थी लेकिन वहां जब पुलिस पहुंची तो कुछ जानकारी नहीं मिली वहीं जेवर की दूसरी रशीद पर लोहरदगा जिला के एक जेवर दुकान का नाम था। पुलिस वहां संपर्क की तब पता चला किसी मीना कुमारी नामक महिला जो रांची में रहती है उसकी शादी हाल में हुई थी जेवर उसकी है। मीना कानपुर से रांची लौट रही थी इसी क्रम में उसका पर्स ट्रेन में छूट गया था। जिसे 2 जून को
आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिगंजय शर्मा वापस लौटा दिया है। पर्स में पांच जोड़ा पायल , दो गोल्ड रिंग , एक गोल्ड ईयररिंग, एक गोल्ड टॉप्स सहित कुछ पैसे भी थे । बताया जा रहा है करीब डेढ़ लाख रुपए का जेवर सही सलामत महिला को लौटा दिया गया है।