रांची। हरमू रोड बिजली पावर हाउस के पास एक बस ने मोटरसाइकिल चालक को अपने चपेट में ले लिया। इसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान करीब तीन घंटे से अधिक तक समय तक हरमू रोड पूरी तरह से जम रहा। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। युवक की पहचान आर्यन खान उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वह हरमू के इमली चौक का रहने वाला था। घटनास्थल पर अरगोड़ा थाना प्रभारी आनंद,लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद पहुंचकर लोगों को समझाया। एसडीओ उत्कर्ष कुमार भी पहुंचे और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद के आर्थिक प्रयास से परिजनों को समझा बूझकर मुआवजा का आश्वासन देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।इस,के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया और जाम को हटा दिया गया । इस मौके पर स्थानीय और अंजुमन इस्लामियत लोग उपस्थित थे। अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारीक में बताया की गोलू मुर्गी दुकान में काम करता था और उसका पारिवारिक माली हालत ठीक नहीं थी। वही 20 लाख रुपए का हम लोग मांग किए हैं। और थाना में फिर दर्ज कराया गया है। ₹25000 अंजुमन इस्लामिया देगी, ₹10000 तत्काल सीइओ के माध्यम से दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *