
रांची : झारखंड के जिन तीन सीटों पर सोमवार को चुनाव हुआ, उनमें हजारीबाग, चतरा और कोडरमा शामिल हैं. इस चरण में एक केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, एक पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी समेत तीन मौजूदा विधायकों की किस्मत दांव पर है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से उम्मीदवार हैं. चतरा से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, हजारीबाग से मनीष जायसवाल और जेपी पटेल, जबकि बगोदर से विधायक विनोद सिंह की किस्मत दांव पर है. गांडेय विधानसभा से कल्पना सोरेन भी चुनाव मैदान में हैं। यहां भी चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव खत्म होने के बाद जीत हार के चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। सबसे ज्यादा खुशी का माहौल चतरा से इंडिया गठबंधन के सांसद प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थकों में है। इनके समर्थकों के बीच जवरदस्त खुशी का माहौल देखा जा रहा है। समर्थकों का कहना है कि चतरा लोकसभा से केएन त्रिपाठी पर मतदाताओं ने भरोसा जताते हुए इनके पक्ष में खुलकर मतदान किया है। यही कारण है कि इनकी जीत रिकॉर्ड मतों से होने जा रही है।