रांची। भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 7 मई को झारखंड सिंहभूम, लोहरदगा दौरे के एक दिवसीय दौरे से ठीक एक दिन पहले ईड़ी ने कांग्रेस ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के आवास पर छापेमारी कर करीब बीस करोड़ से अधिक राशि जब्त करके हंडकंप मचा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार की आहले सुबह छापेमारी शुरु की है। यह छापेमारी रांची शहर के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर जारी है। जिसमें ईडी ने बरियातु, मोरहाबादी, बोड़िया और सेल सिटी समेत अन्य जगहों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है छापेमारी इंजीनियर वीरेंद्र राम से पूछताछ के बाद मिले साक्ष्य के आधार पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के गाड़ीखाना स्थित घर से छापेमारी करके लगभग बीस करोड़ से अधिक कैश बरामद करने का मामला सामने आया है। ईडी की टीम का सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार, चिरौंदी साइंस सिटी के ठीक सामने लोहरदगा में पदास्थापित सिविल इंजिनियर कुलदीप मिंज के घर पर छापेमारी जारी है। तकरीबन एक साल पहले झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी में योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरानअनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं छापेमारी की सूचना मिलने के बाद आलमगीर आलम के करीबी छोटू फिलहाल फरार है।