
रांची । राज्यसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखण्ड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने ओरमांझी प्रखण्ड स्थित पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता रामटहल चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की। बाजपेई भाजपा नेता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू के साथ ओरमांझी पहुँचे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई यह मुलाक़ात लगभग 1 घंटे तक चली। इस दौरान वाजपेई और चौधरी ने पुरानी बातों एवं यादों को साझा किया।इस मुलाकात के दौरान भाजपा नेता डॉ. बब्बू और रणधीर चौधरी भी उपस्थित थे। उम्मीद है कि कांग्रेस से धोखा मिलने के बाद भाजपा से पांच बार रांची से सांसद रहे रामटहल चौधरी फिर से भाजपा में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस मामले पर रामटहल चौधरी ने कुछ भी कहने से इंकार किया है।
