रांची। आरपीएफ कमांडर रांची रेलवे में दो मई को पदभार ग्रहण करने के ठीक दो दिन बाद ही दिगंजय शर्मा ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तीन लोगों को धर दबोचा है,यह उनके पदभार लेने के बाद पहली कार्रवाई है। बता दें कि ऑपरेशन नारकोस के तहत रेलवे स्टेशन राँची से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर(अनुमानित मूल्य 11,13,000 रुपए )बरामद तथा तस्करी में शामिल एक महिला सहित तीन तस्कर गिरफ़्तार किया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी की रेल परिसर में ब्राउन शुगर की ख़रीद फ़रोख़्त हो सकती है। जिसकी तुरंत सूचना पोस्ट कमांडर राँची दिगंजय शर्मा ने सहायक सुरक्षा आयुक्त राँची अशोक कुमार सिंह को दी एवं साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना चुटिया को दी गई। अविलम्ब कार्यवाही करते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर टीम का गठन कर रेल परिसर में सघन जाँच अभियान शुरू कर दिया गया। जाँच के दौरान गठित टीम ने तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया जिसमें एक महिला भी शामिल थी तथा उनके पास से कुल 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर की बारामदगी हुईं , जिसका अनुमानित मूल्य ग्यारह लाख तेरह हज़ार आंकी गयी। सहायक सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर बरामद ब्राउन शुगर को जप्त किया गया तथा तस्करी में शामिल सभी तीनो आरोपियों को जप्त सामग्री के साथ स्थानीय थाना चुटिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
बरामद:
स्थान .. रेलवे स्टेशन राँची
जब्त सामग्री.. ब्राउन शुगर
मात्रा.. 55.65 ग्राम
क़ीमत.. लगभग 11,13,000 रुपए
गिरफ़्तारी.. 02 पुरुष एवं 01 महिला।
कौन हैं दिगंजय शर्मा:
टाटा ,बोकारो में आरपीएफ पद पर अपने बेहतर कार्यों का निर्वहन करने वाले दिगंजय शर्मा अब रांची आरपीएफ पद पर पिछले दिनों दो अप्रैल 2024 को पदभार ले चुके हैं। डी शर्मा मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले हैं, और वे आरपीएफ रेलवे थाना प्रभारी के रूप में अपने बेहतर सेवा के लिए जाने जाते हैं , 1995 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं, इनके पदभार लेने के बाद इनके कई शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।