रांची। विस्थापित भवन, धुर्वा, रांची में प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी के आगमन पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री तीन मई को रांची आ रहे हैं। इस मौके पर पिछले बार की तरह कोई चूक न हो इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश सभी को दिया गया है। पिछले आगमन में कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी रोड के पास अचानक प्रधानमंत्री के कारण के सामने एक महिला आ गई थी। हालांकि कुछ जान माल का नुक़सान नहीं हुआ था, लेकिन लापरवाही के कारण तैनात पुलिस जवान को निलंबित और महिला की गिरफ्तारी की गई थी। इस लिए सभी वरीय और कनीय पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक, रांची, पुलिस उप-महानिरीक्षक, दछोक्षे, रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, नगर पुलिस अधीक्षक, रांची, जैप -1, कमांडेंट, रांची, जैप-10, कमांडेंट, रांची, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी इंस्पेक्टर, दारोगा, ए0 एस0 आई0 परिचारी प्रवर-1,2,3,4, एवम पुलिसकर्मी उपस्थित थे ।