पुलिस व झामुमो जिला अध्यक्ष के मदद से घायलों को भेजा गया अस्पताल,2 परीक्षार्थी समेत आधा दर्जन यात्री घायल
संघरी घाटी दुर्घटनाओं का डेंजर जोन माना जाता है
@बंटी कुमार
चतरा:-सड़क दुर्घटना के लिए डेंजर जोन माने जाने वाली संघरी घाटी ने एक बार फिर एक युवती समेत 2 लोगों की जान लील ली।दरअसल इसकी भगौलिक बनावट ही कुछ ऐसी है की आए दिन ट्रक,हाईवा,बस दुर्घटनाग्रस्त होते रहती है।शनिवार को यात्री वाहन सुमन रथ अपनी निर्धारित समय से यात्रियों को लेकर चतरा से खुली,संघरी घाटी में यात्री वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।यात्री कुछ समझ पाते तब तक अफरा तफरी मच चुकी थी।आनन फानन में सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुँच कर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।वही घटना की सूचना मिलने पर झामुमो जिला अध्यक्ष अपने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा।
वही एक युवती खुशियाला निवासी रेखा कुमारी व हंटरगंज के नागद निवासी परशुराम सिंह(50)की मौके पर ही मौत हो गई।वही दो परीक्षार्थी समेत आधे दर्जन यात्री घायल हैं।
जहाँ घायलों का बेहतर उपचार चल रहा है।
इस दुःखदायी घटना से सभी मर्माहत हैं।वही घायलों की बेहतर ईलाज के लिए सिविल सर्जन समेत चिकित्सको की टीम लगी हुवी है।
घायलों से मिलने व हाल जानने जिले के उपायुक्त रमेश घोलप एवं भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह अस्पताल पहुँचे।वहीं घायलों की बेहतर उपचार के लिए उपायुक्त ने चिकित्सको को निर्देश दिया।
आखिर कब तक संघरी घाटी लोगों को लेती रहेगी जान,आखिर कब मिलेगी निजात,आए दिन वाहनों का पलटना व दुर्घटनाग्रस्त होना मयस्सर जारी रहता है।कोल वाहन हमेशा दुर्घटना का शिकार होते हैं।