November 23, 2024

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in चेक किया जा सकेगा। इस बार जैक बोर्ड इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉ़मर्स और आर्ट्स समेत वोकेशनल का परिणाम एक साथ जारी किया गया है।

परीक्षाएं छह से 26 फरवरी तक आयोजित थी:

इंटर विज्ञान, वाणित्य और कला संकाय की परीक्षाएं छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। इसके लिए पूरे राज्य में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विज्ञान के 94,433, वाणिज्य के 25,907 और कला के 2,24,502 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं इंटर वोकेशनल में 729 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। बता दें कि मैट्रिक रिजल्ट के बाद यह पहला मौका होगा, जब अप्रैल में ही इंटर का भी रिजल्ट जारी हो गया। जैक 12वीं परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी। छह फरवरी को 12वीं की वोकेशनल की परीक्षा से शुरुआत हुई थी और 26 फरवरी को राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा के साथ इसका समापन हुआ था। जैक इंटरमीडिएट परीक्षा में 3,44,822 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में पंजीकरण कराया था। जैक इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

आर्ट्स में Govt (+2) हाई स्कूल की 472 अंक लाकर जीनत परवीन नंबर वन बनी

आर्ट्स में Govt (+2) हाई स्कूल की 472 अंक लाकर जीनत परवीन नंबर वन बनीं। वहीं, कामर्स में 474 अंक लाकर प्रतिभा साहा व 491 अंक हासिल कर स्नेहा टॉप रहीं। दोनों उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *