बालूमाथ ।शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस के मौके पर गुरुवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के समीप स्थापित किए गए नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा के पूजन कार्यक्रम में विधायक बैजनाथ राम शामिल हुए ।पाहन रति गंझु,विनेश्वर पाहन ने विधिवत पूजा-अर्चना कराया ।जहाँ विधायक ने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को अगरबत्ती दिखाकर एवम् माला पहनाकर उन्हें नमन किया ।इससे पूर्व विधायक का स्वागत आदिवासी नृत्य ढोल-माँदर के साथ किया गया ।उक़्त कार्यक्रम का आयोजन खरवार भोक्ता विकास संघ के बैनर तले किया गया था ।मौके पर बोलते हुए विधायक बैजनाथ राम ने कहा की वीर शहीद नीलांबर और पीतांबर झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी थे।दोनों भाइयों ने 1857 में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया। लातेहार जिले के खरवार जनजाति के भोगता वंश के परिवार में केमो-सेन्या गांव में जन्मे थे।देश की आज़ादी के लिए अपनी वीरता एवं साहस से अंग्रेजी सल्तनत की नींव हिला देने वाले अमर क्रांतिकारी नीलाम्बर-पीताम्बर के बलिदान दिवस पर उन्हें हमलोंग कोटि-कोटि नमन करते है ।मौके पर प्रदीप गंझू,राजेंद्र गंझु,लालदेव गंझु,अखिलेश भोक्ता,चमन गंझु,दीपक यादव,राजेश यादव,प्रभुदयाल उराँव,अंकित पांडे,औरजेब खान,प्रेम गंझु,रमन गंझु,फुलचंद गंझु,मनोज यादव,जावेद अख़्तर,रवि गंझु,परमेश्वर गंझु समेत कई लोग मौजूद थे ।