नीलांबर पीतांबरपुर : अंचल निरीक्षक और अमीन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया मामला नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के ओरिया कला पंचायत के लोटवा गांव का है जहां ग्रामीणों ने अंचल निरीक्षक महेंद्र राम और अमिन शंकर सिंह को बंधक बना लिया सुचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना के एसआई राजू मांझी अपने दल बल के साथ लोटवा पहुंच ग्रामीणों से मुक्त कराया |पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व आवेदन अंचल निरीक्षक को दिया था वावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया और वहीं दूसरे तरफ कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ल का एक दिन पहले आवेदन मिला और दूसरे दिन निरीक्षण करने पहुंच देख भड़क गए साथ ही बताया कि खाता 43प्लोट 1 लगभग 40अकड़ जीएम लैंड जमीन पर हमलोगो का करीब एक सौ साल से कब्जा है रूद्र शुक्ल हमलोगो को डरा कर हमारी जमीन हड़पना चाहता है |
इस मामले में क्या कहते हैं कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ल
उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग जानबूझकर हमको परेशान कर रहे हैं यदि उनकी जमीन है तो कागजात दिखाए साथी कहा की बढ़ती लोकप्रियता से घरबरा कर हमारी छवि को धूमिल करना चाहते है। इस मामले में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम से पक्ष जानना चाहा तो कुछ भी कहने से इनकार जा रहे हैं | इस मामले में क्या हकीकत है जांच के बाद ही पता चल पाएगा।