
पुलिस व राहगीरों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
कुन्दा(चतरा):- कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाया गाँव के समीप रोहनिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकी दो गंभीर रूप से घायल है।मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने दूसरे खड़े मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें चाया गाँव निवासी रामदेव उरांव को गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई हालांकी मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
