November 21, 2024

बालूमाथ ।बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के शेरेगडा ग्राम के ग्रामीणों ने रेलवे कोयला साइडिंग एवं बायपास सड़क से बढ़ते प्रदूषण से हो रही परेशानी एव बीमारियों से लातेहार उपायुक्त को आवेदन लिखकर अवगत कराया है । इस संबंध में ग्रामीणों ने दिए आवेदन में कहा है कि टोरी से शिवपुर रेलखंड में आने वाले शेरेगड़ा पंचायत स्तिथ बुकरु कोयला साइडिंग एवं बाईपास सड़क से उड़ते धूलकण से हम सभी ग्रामीण परेशान हैं ।रैयती एवं गैरमजरूआ जमीन पर लगे पेड़ पौधे का मुआवजा रेलवे द्वारा नहीं दिया गया है ।फिलहाल रेलवे द्वारा बिना ग्राम सभा किये थर्ड लाइन का कार्य किया जा रहा है ।उड़ते धूलकण से फसल,हवा,पानी दूषित हो रहे हैं ।जिसकी चपेट में यहां के ग्रामीण बीमार पड़ रहे है । बाईपास सड़क से प्रतिदिन हजारों कोयला गाड़ियां चलती है । जिससे धूलकण उड़ते रहता है ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा जल का छिड़काव भी नहीं किया जाता है ।सीसीएल द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं पेयजल की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है ।ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त गरिमासिंह से डीएमएफटी फंड,सीएसआर फंड से पुनर्वास नीति के तहत मूलभूत सुविधा दिलाने का मांग किया है । साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है ।तो आगामी तीन मार्च से पंचायत के सभी ग्रामीण रेलवे साइडिंग एवं बाईपास सड़क से चलने वाले सभी गाड़ियों का परिचालन का कार्य रोक देंगे ।इसकी सारी जवाब देही सीसीएल एवं ट्रांसपोर्ट कंपनियों की होगी वही इस आवेदन की प्रतिलिपि भारत सरकार,रेलवे मंत्रालय,झारखंड सरकार,राज्यपाल झारखंड,भू अर्जन पदाधिकारी लातेहार,पुलिस अधीक्षक लातेहार,अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार,अंचलाधिकारी बालूमाथ,थाना प्रभारी बालूमाथ को भी दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *