बरवाडीह : मनिका विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में शून्यकाल के दौरान सदन के सामने महत्वपूर्ण सवालों को रखा है। जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के कमी की वजह से गरीब छात्र छात्राओं के पठन पाठन कार्य बुरी तरह से प्रभावित होने की बात को रखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति पर जवाब मांगा है। वहीं इस संबंध में सदन द्वारा बताया गया कि लातेहार जिले में सरकारी विद्यालयों की कोटी माध्यमिक प्लस 2 माध्यमिक के कुल पदों की संख्या 735 और 197 है । जहां वर्तमान में कुल कार्यरत पदों की संख्या 417 और 54 है । वहीं कुल रिक्त पदों की संख्या 318 और 143 है मतलब कि माध्यमिक में 43 प्रतिशत और प्लस 2 माध्यमिक में लगभग 73 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।सदन ने बताया कि स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक कुल 17786 पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें लगभग 12809 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। वहीं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के कुल 3120 पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को चयनित करने की कार्रवाई झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में प्रक्रियाधीन है। सम्मानित विधायक द्वारा सवाल रखते हुए कहा गया कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के घर मकान फसल भण्डारित अनाज का जंगली जानवरों द्वारा की गई क्षति का क्षतिपूर्ति /मुआवजा के आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है जिससे पीड़ित पार्थी को सत्यापन की प्रक्रिया काफी जटिल हो जाने पर कई पीड़ित किसान मुआवजा से वंचित हो जा रहे हैं। इसके जवाब में सदन द्वारा बताया गया कि प्रावधानों के आलोक में मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है। जंगली जानवरों द्वारा जान-माल की क्षति के विरुद्ध विभाग द्वारा संपर्क स्थापित कर मुआवजा भुगतान के कठिनाइयों को दूर किया जाता है कोई भी पीड़ित किसान मुआवजा से वंचित नहीं रह रहा है। वहीं शून्यकाल के दौरान विधायक ने पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ जो पिछले 8 जुलाई 2023 से अपनी पांच सुत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं उनकी मांगों पर सहानुभूति रखते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की मांग सरकार से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *