रांची । 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर भारत बंद और आम हड़ताल रहेगा. इसको लेकर झारखंड सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने बयान जारी कर कहा है कि किसान मजदूर लेबर व चालक एक्ट में भारत सरकार की ओर से निकल गया है उस एक्ट में संशोधित मामले को लेकर पूरे भारत में एक मोहिम छेड़ी गई है, ताकि उसे एक्ट में संशोधित करवाया जा सके जिसका समर्थन झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ करता है. और 16 फरवरी 2024 को जो भारत बंदी बुलाया गया है उसे बंदी को सफल बनाने के लिए पूरे झारखंड प्रदेश में परिचालन करने वाले चालकों व भाइयों से अनुरोध किया है. 16 फरवरी 2024 का बंदी का पूर्ण समर्थन करते हुए अपना ऑटो ई रिक्शा एवं प्राइवेट बसों टन में परिचालन करने वाले सभी चालक भाइयों से अनुरोध है कि अपना परिचालन भी बंद रखें और बंदी को सफल बनाने की अपील की है.