बिहार : बिहार में मैट्रिक की परीक्षा कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा में लाखों की संख्य में स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं. बिहार में परीक्षा में चिटिंग के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, इसलिए बिहार मैट्रिक परीक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके लिए जिले के डीएम ने विभाग के अफसरों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में कहा गया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश करा लेना है. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक ली जाएगी.