अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी पहुंचे. यहां वे पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यूएई का उनका ये सातवां दौरा है. पीएम मोदी सबसे पहले 2015 में यूएई के दौरे पर गए थे. ये 34 साल में पहली बार था, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर गया था. मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई में भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया. इस दौरान मोदी-मोदी, मोदी है तो मुमकिन है और भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज उठा.
पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से कई मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच कनेक्टिविटी से लेकर फिनटेक और डिजिटल सहित विभिन्न क्षेत्रों में अहम समझौते हुए. साथ ही यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की गई.राष्ट्रपति नाहयान ने अबू धाबी में सेवा की शुरुआत करते हुए अपने नाम से उभरा हुआ एक कार्ड स्वाइप किया.मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान से कहा,हम मेरे यूपीआई रुपे कार्ड और आपके जयवान कार्ड की पेशकश के साथ एक नए फिनटेक युग की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के पहले बैच के स्टूडेंट्स से मुलाकात की. मोदी ने यहां कहा कि यह कैंपस न सिर्फ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के नए अध्याय की शुरुआता है बल्कि इससे दोनों देशों के युवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का मौका भी मिला है. बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने पिछले साल ही अबूधाबी में अपना कैंपस खोला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *