नई दिल्ली : भारत को आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. 11 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी बार अंडर-19 चैम्पियन बनी है. वहीं भारत का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.भारत को मुकाबले में जीत के लिए 254 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे. भारतीय टीम 43.5 ओवरों में 174 रनों पर ही सिमट गई. टॉप ऑर्डर में ओपनर आदर्श सिंह को छोड़कर बाकी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 8 विकेट 122 रन पर गिरा दिए थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सैम कोन्सटास का विकेट सस्ते में गंवा दिया. कोन्सटास बिना खाते खोले राज लिम्बानी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान ह्यू वेगबेन और हैरी डिक्सन ने 78 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. नमन तिवारी ने इन दोनों खिलाड़ियों को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के 99 रन पर तीन विकेट गिर गए थे, जहां से भारतीय मूल के खिलाड़ी हरजस सिंह और रयान हिक्स ने मिलकर 66 रन जोड़े. हिक्स को तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने आउट किया. वहीं हरजस सिंह स्पिनर सौमी पांडे का शिकार बने. राफ मैकमिलन भी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें मुशीर खान ने चलता किया. यहां से ओलिवर पीक ने तूफानी बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को 250 के पार पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. कप्तान ह्यू वेगबेन ने 48 और ओपनर हैरी डिक्सन ने 42 रनों की पारी खेली. ओलिवर पिक की बात करें तो उन्होंने नाबाद 46 रनों बनाए. पिक ने 43 गेंदों की पारी में दो चौके और एक सिक्स लगाया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने तीन, जबकि उनके साथी पेसर नमन तिवारी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *