
रांची। झारखंड में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। अवर निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर स्तर के कुल 2703 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। ये वैसे अधिकारी हैं जो गुजरे तीन साल से एक ही जिले पर पोस्टेड थे। चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के बाद झारखंड में यह फेरबदल किया गया है। ट्रांसफर संबंधित 125 पन्नों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कौन अधिकारी कहां गये । इसके लिए प्रभात मंत्र को क्लीक करें और पढ़ें पूरी सूची।
