लोहरदगा घटना सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र नदिया की जहां विगत 31 दिसंबर को सचित उरांव नमक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना मामले में सोमवार को एसपी हारीश बिन जमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मृतक की (दूसरी)पत्नी असरिता उरॉव उम्र 25 वर्ष पति मृतक सचित उरॉव घर-नदिया करचा टोली,थाना+जिला-लोहरदगा के फर्दबयान के आधार पर अपने पति सचित उराँव की पहली पत्नी किशोरी उरॉव के द्वारा दिनांक 31.01.2024 को षड्यन्त्र कर हत्या करवाने के आरोप में लोहरदगा थाना कांड सं0-22/24 दिनांक 31.01.24 धारा-302/120 (बी) भा०द०वि०के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस घटित घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा लोहरदगा एवं सहायक पुलिस अधीक्षक,बेदान्त शंकर के नेतृत्व में छापेमारी टीम कर लगातार छापेमारी कर रही थी,तथा कांड के पूछताछ के क्रम में घटनास्थल के आस-पास के सी०सी०टी०वी० फुटेज का जांच करने के बाद मृतक सचित उरॉव की पहली पत्नी किशोरी उरॉव से अपराधकर्मियों का पहचान कराया गया परन्तु उसी दौरान पहचान न करने की स्थिति एवं मानसिक स्थिति देखकर किशोरी उरॉव के गतिविधियों पर संदेह हुआ जिसके बाद घटना से संबंधित तथ्यों की पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्ता से इंकार किया गया था परन्तु किशोरी उरॉव की घटना में संलिप्त होने का संदेह के आधार पर तकनिकी शाखा लोहरदगा से उनके मोबाईल नम्बर-8969588544 एवं 9142340379 का सी०डी०आर० प्राप्त कर विशलेषण करने पर इनकी संलिप्तता तथा प्रेमी चितरंजन कुमार पिता-विश्वनाथ माँझी उर्फ रामाशीष माँझी घर-कमारू थाना-सतबरवा,जिला-पलामु तथा उसके दोस्त सुलेन्द्र कुमार के साथ मिलकर हत्या करने की बात सामने आई,जिसके बाद मृतक की पहली पत्नी किशोरी उरॉव की संलिप्तता की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया। इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने तथाकथित प्रेमी चितरंजन कुमार पिता-विश्वनाथ मांझी उर्फ रामाशीष मॉझी ग्राम कमरु थाना-सतबरवा,जिला-पलामु तथा उसके दोस्त सुलेन्द्र कुमार के साथ षड्यन्त्र रचकर हत्या करने की बात स्वीकार किया गया। पत्नी किशोरी उरॉव के निशानदेही पर घटना में संलिप्त दोनो अभियुक्त-चितरंजन कुमार तथा उसके दोस्त सुलेन्द्र कुमार को ग्राम कमारू थाना-सतबरवा जिला पलामु से गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये चितरंजन कुमार के निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया चाकु को घटनास्थल वाले मकान के बगल (चारदिवारी के अन्दर) से बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस अपनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया। इस छापेमारी दल शामिल बेदान्त शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा,पुनि०अनिल उरॉव पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी लोहरदगा,पु०अ०नि० संतोष कुमार यादव लोहरदगा,पु०अ०नि० संजय कुमार लोहरदगा,पु०अ०नि०ग्यास खां लोहरदगा,पु०अ०नि० होलिका तिग्गा तकनिकी शाखा लोहरदगा,स०अ०नि० संजय कुमार, लोहरदगा,स०अ०नि० रविन्द्र बैठा लोहरदगा थाना,आरक्षी गौरव प्रशांत लोहरदगा,महिला०आरक्षी-अगस्तीना होरो लोहरदगा थाना,ग०आरक्षी-रबिना देवी लोहरदगा थाना,गृ०र०-निरज मिश्रा,तकनिकी शाखा लोहरदगा के साथ अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।