नई दिल्ली : झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने धन शोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया. उच्चतम न्यायालय धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए गए झामुमो नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि झामुमो नेता गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका झारखंड उच्च न्यायालय से वापस ले ली है.
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हुए.सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद धनशोधन के एक मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एमएलए कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में सिफ्ट कर दिया गया। जेल प्रशासन ने अपर डिविजन वार्ड की साफ सफाई कराई है। अपर डिविजन वार्ड स्थित बी ब्लॉक में हेमंत सोरेन को रखा जाएगा। जहां जेल मैनुअल के अनुसार सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। हेमंत सोरेन को जेल में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। ईडी ने हेमंत सोरेन की रिमांड पर लेने की मांग की है। इस पर आज फैसला आने की उम्मीद है।