

बोकारो। बीते दिनों पूर्व घटी घटना जो सेक्टर 03 महिला की रहने वाली महिला जो खटाल से दूध लेकर अपने घर वापस आ रही थी. वापस आने के क्रम में क्वा0 से लगभग 100 मी0 की दूरी पर स्कूल गेट के सामने बाइक सवार दो युवकों के द्वारा महिला के गले से सोने का चेन छिन लेने तथा कृष्णा मंदिर की और तेज गली से भाग जाने के आरोप में बी०एस०सिटी थाना कांड सं0 333/ 2023 दिनांक 19 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। छिनतई की घटना घटित होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार बोकारो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा इस घटना को कारित करने वाले अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध तवरित कारवाई एवं छापामारी की जा रही थी कि इसी क्रम में गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी गिरफ्तारी के क्रम में कांड को कारित करने वाले अप्राथ)अभि0 सहादत अंसारी उम्र लगभग 22 वर्ष पिता – छोटु बाबू अंसारी, ग्राम मोहनडीह पो० घटियाली ,थाना- पिण्ड्राजोरा जिला बोकारो को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। तथा सहादत अंसारी के निशानदेही पर इसके घर से कांड में छिनतई किया गया सोने का चेन को बरामद किया गया। यह बातें सिटी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की इसका पहले का अपराधिक इतिहास रहा है तथा विभिन्न थानों में मामला दर्ज है तथा यह कई बार जेल भी जा चुका है। मौके पर सिटी थाना प्रभारी संजय कुमार ,सेक्टर 4 थाना प्रभारी अमित रोशन कुल्लू ,सेक्टर 6 थाना प्रभारी अनिल कच्छप उपस्थित थे।
बरामदगी : सोने का चैन वजन करीब 06 ग्राम
तथा एक काला रंग का बजाज प्लसर 125 मोटर साईकिल जिसका रजि न०-JH09AL-2485

अपराधिक इतिहास : बी0एस0 सिटी थाना कांड सं0 – 297/23 दिनांक 11.09.23 धागा – 356/ 382/34 भा०द०वि०,बी0एस0सिटी थाना कांड सं0 281/23 दिनांक 25.08.23 धारा 356/382/34 ,सेक्टर 06 थाना कांड सं0 – 43/22 दिनांक 27.07.22 धारा-356/ 382/34, पिण्ड्राजोरा थाना कांड संख्या-69/20 दिनांक 13/06/20 धारा 379 भा०द०वि०,चास थाना कांड संख्या 318/22 दिनांक 27/07/22 धारा 356/382 के तहत मामला दर्ज है।
छापेमारी में थे शामिल : बीएसटी थाना प्रभारी संजय कुमार, सेक्टर 4 थाना प्रभारी अमित रौशन कुल्लू ,सेक्टर 6 थाना प्रभारी अनिल कच्छप, सुमन कुमार, सुमित तिर्की, रवि यादव ,दिलीप हांसदा ,रोहित कुमार ,प्रशांत कुमार सिंह, मोहम्मद इलयास, अजीत मिश्रा इत्यादि शामिल थे।