रांची। कांटा टोली चौक के आगे लोवाडीह जाने वाले मार्ग के ठीक पहले पुल के पास एक बस अपने तेज रफ्तार से एक स्कूटी चालक को रौंद दिया , जिसमें स्कूटी सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बस को पीछा किया और लोवाडीह चौक से पहले उस बस को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि वशुंधरा बस नवादा हजारीबाग कोडरमा के लिए रांची से निकली थी। बस का नंबर जेए 12जी 4031 है। वहीं स्कूटी चालक की पहचान नहीं हो पाई है, मृतक के स्कूटी का नंबर जेएच01ईडब्लयू0862 ब्लू रंग का है। स्कूटी राजू मिर्धा नाम से रजिस्ट्रेशन है। घटना के करीब 15 मिनट बाद लोअर बाजार थाना की पीसीआर 6 और नामकुम थाना क्षेत्र की पीसीआर 19 घटना स्थल पर पहुंची। दोनों पीसीआर वैन में शामिल पुलिस कर्मियों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया । वहीं नामकुम पुलिस बस को अपने कब्जे में कर लिया है। चालक और उपचालक का पता नहीं है, गाड़ी छोड़कर दोनों फिलहाल फरार है। वही घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि उपचालक और चालक दोनों गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए हैं , उसकी हम लोग तलाश कर रहे हैं। इधर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन लोगों का कहना कि खादगढ़ा बस स्टैंड से जो बस निकलती है और पेट्रोल पंप के पास रूकती है और फिर धीरे-धीरे बस हर जगह पर स्टॉपेज करती है और सवारी उठाती है। जिस कारण से पीछे से आने वाली वाहनों को काफी दिक्कतें होती है । कई बार छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है, जिसे जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस द्वारा नजर अंदाज किया जाता रहा। यही कारण है की बड़ी घटनाएं इस तरह की बीच-बीच में होते रहती है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि ब्रेकर लगायी जाए और गाड़ी तेज रफ्तार पर नहीं चलाये इसके लिए बोर्ड भी जगह-जगह लगाई जाए जिसमें लिखा हो वाहन तेज न चलाएं, क्योंकि यहां रोड किनारे में अस्पताल है, बैंक है, स्कूल है और यह पूरा क्षेत्र भीड़ भाड़ा वाला है।