दुर्गापूजा में सब खैरियत रहे, इसकी पुख्ता तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। इसके लिए जिले के प्रमुख पूजा पंडालों की निगरानी की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है। शहर के प्रमुख पंडालों के सीसीटीवी को जिले में बने सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालु भारी संख्या में मां के दर्शन करने पंडालों में पहुंच रहे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। शहर के सभी प्रमुख पंडालों को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एक सेंट्रालाइज्ड कंट्रोल रुम से कनेक्टेड रखा जाएगा। जिसकी मदद से कंट्रोल रुम में बैठ कर अधिकारी पूजा पंडालों की निगरानी कर सकेंगें। रांची के कचहरी चौक स्थित सीसीआर कंपोजिट कंट्रोल बनाया गया है। इस तकनीक की वजह से भीड़-भाड़ वाले पंडालों में शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। जिससे उन्हें पहचानना आसान होगा। यह पहली बार है जब सीसीटीवी से इस तरह की व्यवस्था की गई है। कंपोजिट कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा,टेट्रा सहित वायरलेस जैसे कई महत्वपूर्ण कई सेवाएं मौजूद है। इसके अलावा कंट्रोल रुम की समीक्षा करने एडीजी आरके मलिक भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंनें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर डीआइजी डीसी एसएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।